Friday, January 28, 2011

बताओ क्या?

अपनी काबिलियत को दर्शाये,

कोने में बैठे उस डर को भगाए,

कभी तो बहोत इन्तेजार करवाए,

और कभी घर बैठे ही हो जाये.

किसी को हार, किसी को जित दिलाए,

कभी चुटकी मे तो कभी खूब दौडाए,

हुई अच्छी, तो दिन बना जाए,

गर हुई बेकार तो ‘mood’ बिगड जाए.

लेकिन ये तो है वो आगे ही बढ़ाये,

मायूसी मिले एक बार तो १०० बार हौसला भी दे जाए,

बताइए ये क्या कहलाये?

अरे दोस्तों ये तो .......... Interview कहलाये J

Tuesday, January 25, 2011

नटखट तक्ष

माखन खात कन्हैया मोरा,

लुक-छुप लुक-छुप जात है,

नटखट हलचल शरारती आँखे,

मंद मंद मुस्कात है.

दादा ताता करत करत,

मस्ती करत ही जात है,

उलटी पुल्टी हरकत उसकी,

हसत और हसात है.

जो हम सिखाए वो न सीखे,

बस अपनी मर्ज़ी चलात है,

दौड दौड के धूम करे खूब,

थके नहीं पर हमको खूब थकात है.

मीठी प्यारी बोली उसकी,

पर हमको समझ न आत है,

माँ बनाकर उसने मुझे,

दिया अनमोल अहसास है.